दिल की आवाज

Sunnylakhiwal shahpura

#आप_सभी_के_आशीर्वाद_दूसरा_कार्यक्रम_भी_बहुत_ही_शानदार_रहा।

#प्राण_देकर_जिन्होंने_सँवारा_वतन,
#उन_शहीदों_को_दिल_से_हमारा_नमन—#सिद्धार्थ_कुमार

दिल की आवाज का पहला कार्यक्रम विराटनगर में सफल होने के बाद अब दूसरा कार्यक्रम कस्बे की के एस जी कोचिंग में निर्देशक अरविंद कटारिया की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित और अपनी कविताओ के जरिये देश भर में मशहूर राष्ट्रीय कवि सिद्धार्थ कुमार, विशिष्ट अतिथि जमवारामगढ़ से अनिल कुमार मारवाल व कोटपूतली से गुरुदयाल भारती  रहे तथा  वरिष्ठ साहित्यकार कमलकांत शर्मा का  सानिध्य रहा ।। सम्मानित मंच द्वारा सरस्वती पूजन व कोचिंग की बालिकाओ द्वारा मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुयी।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के संयोजक कवि सनी लाखीवाल ने अपनी पंक्ति, हर परिंदे को खुला आसमान मिलना चाहिए, हर आदमी के हुनर को सम्मान मिलना चाहिए, सुनाकर कहा कि वह अपने जयपुर जिले के उन सभी नवयुवको को मंच देना चाहते हैं जिनमें किसी प्रकार का हुनर छुपा हैं। कार्यक्रम के सहसंयोजक मोटीवेटर नवाब खान ने प्रेरणादायक सुविचार, कवि गजानन्द निहारिया ने आँख में आँसू आते है जब याद तुम्हारी आती हैं व कवि प्रकाश प्रियम ने गजल अब मैं करता हूँ सोहबत बुजुर्गो की,फिजूल के लोगों से किनारा कर लिया सुनाकर खुब तालिया बटोरी।आशीष व सिंगर अब्दुल खान ने अपने गीतो से सबका दिल जीत लिया।कार्यक्रम में अन्य कवि मनीष गंगावत,धर्मेन्द्र सैनी,कमल सैनी,गोविंद स्वामी व कृष्ण सैनी ने अपनी-अपनी विधाओ में कविता पाठ किया। कार्यक्रम में फोटोग्राफर राहुल राय वर्मा व रितिक जांगिड़ ने नि:शुल्क सेवाये प्रदान की। समाजसेवी पूरणमल बुनकर और अन्य सैकड़ौ श्रोता उपस्थित रहे। सम्पुर्ण कार्यक्रम का संचालन मुकेश शर्मा ने किया।

Comments

Popular Posts